उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराजगंज: चंदन नदी पर पक्के पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया जल सत्याग्रह - villagers protested against administration in maharajganj

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में नौतनवा और निचलौल तहसील को जोड़ने वाली चंदन नदी पर पक्के पुल के निर्माण के लिये ग्रामीण कई दिनों से जल सत्याग्रह कर रहे हैं. बता दें कि शनिवार को कांग्रेस नेता राकेश कुमार गुप्ता भी ग्रामीणों का समर्थन करने पहुंचे.

नदी पर पुल बनाने के लिये ग्रामीणों ने किया जल सत्याग्रह.

By

Published : Sep 28, 2019, 9:00 PM IST

महाराजगंज: जिले के नौतनवा और निचलौल तहसील को जोड़ने के लिए चंदन नदी पर पक्के पुल के निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण पिछले कई दिनों से जल सत्याग्रह कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पक्का पुल नहीं बनाया गया तो यह सभी लोग जल समाधि ले लेंगे.

नदी पर पुल बनाने के लिये ग्रामीणों ने किया जल सत्याग्रह.

इसे भी पढ़ें:- महाराजगंज: ड्रग तस्कर लॉकअप से फरार, कोतवाली में मचा हड़कंप

ग्रामीणों ने किया जल सत्याग्रह
जनपद के निचलौल तहसील के बकुलडीहा गांव के ग्रामीण बरही चंदन नदी पर पक्के पुल की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से जल सत्याग्रह कर रहे हैं. तरह-तरह के नारों के साथ गहरे पानी में डूब कर ग्रामीणों का विरोध शनिवार तक जारी रहा. लोगों का कहना है कि पुल न होने की वजह से ग्रामीणों को सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है. इसके साथ ही नाव से इस पार-उस पार आते-जाते अक्सर दुर्घटना भी होती है.

जल सत्याग्रह के चौथे दिन शनिवार को कांग्रेस नेता राकेश कुमार गुप्ता भी ग्रामीणों का समर्थन करने पहुंचे और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों के साथ सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि सरकार एक तरफ डिजिटल इंडिया की बात कर रही है और एक तरफ महाराजगंज की दो तहसीलों से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग को दुरुस्त नहीं कर पा रही है.

इस वजह से जनता प्रदर्शन करने को मजबूर है. जब तक यहां पक्के पुल का निर्माण नहीं हो जाता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. फिलहाल दो तहसीलों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर पक्के पुल का निर्माण होना चाहिए, क्योंकि हम चांद पर बसने की बात कर रहे हैं और यहां आज भी नाव चल रही है. यह तस्वीर बड़ी-बड़ी बात करने वाले जिम्मेदारों को आईना दिखा रही है. स्थानीय लोगों की मांग जायज है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details