उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद महराजगंज का गांव सील - कोरना के मरीज मिलने के बाद गांव सील

यूपी के महराजगंज में छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव को सील कर दिया गया है, जिससे कि गांव में कोई बाहरी न आ सके और न कोई बाहर जा सके.

sealed village after found corona positive
sealed village after found corona positive

By

Published : Apr 5, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 11:51 AM IST

महराजगंज: दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल होकर घर लौटे जिले के 21 लोगों में से छह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए जमातियों के चार गांवों को सील कर दिया है. इसके बाद जिला महिला अस्पताल के क्वारन्टीन वार्ड में भर्ती इन सभी जमातियों को सीएचसी जगदौर में बनाए गए विशेष आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

जानकारी देते डीएम.

डीएम ने उक्त गांवों का निरीक्षण करते हुए बताया कि संबंधित ग्रामों के 3 किलोमीटर के क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. यदि किसी ने गांव से निकलने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-कोशिकाओं में विकसित कोरोना को मारने में सक्षम है परजीवी रोधी दवा

वहीं पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना से कोई अन्य व्यक्ति प्रभावित न हो इसके मद्देनजर करोना पॉजिटिव पाए गए लोगों से संबंधित गांव में पूरी तरह से लॉगडाउन करते हुए सील कर दिया गया है. उक्त गांव के 3 किलोमीटर के क्षेत्र में गांव में पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही साथ जिले में जमात से आए लोगों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Apr 5, 2020, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details