उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में मोबाइल को लेकर दो पक्षो में मारपीट, वीडियो वायरल - मारपीट का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में शुक्रवार सुबह मोबाइल को लेकर पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो पक्षो में जमकर मारपीट का वीडियो वायरल.

By

Published : Sep 20, 2019, 11:33 PM IST

महराजगंज:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के धनेवा धनेई चौराहे पर शुक्रवार सुबह मोबाइल को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें मारपीट का वायरल वीडियो.


क्या है पूरा मामला
दरअसल, युवक विशाल का मोबाइल धनेवा धनेई चौराहे पर गिर गया था. मोबाइल दूसरे पक्ष के गोवर्धन को मिल गया, लेकिन जब युवक ने मोबाइल के बारे में पता किया और दूसरे पक्ष से अपना मोबाइल मांगने लगा. उसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस होते-होते बात मारपीट तक पहुंच गई. फिर क्या दोनों पक्षों में लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई. जिसके हाथ में जो मिल रहा था, उसी से वार करने लगे. कोई डंडे से तो कोई छोटे गैस सिलेंडर से मारपीट कर रहे थे.

पढ़ें-महराजगंज: मानव तस्करी के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार


मारपीट लगभग एक मिनट तक चलता रहा फिर वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनो पक्षों को शांत कराया. वहीं एक पक्ष जिसका मोबाइल गिरा था, उसको काफी चोटें आई है. घायल युवक ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details