महराजगंज:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के धनेवा धनेई चौराहे पर शुक्रवार सुबह मोबाइल को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, युवक विशाल का मोबाइल धनेवा धनेई चौराहे पर गिर गया था. मोबाइल दूसरे पक्ष के गोवर्धन को मिल गया, लेकिन जब युवक ने मोबाइल के बारे में पता किया और दूसरे पक्ष से अपना मोबाइल मांगने लगा. उसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस होते-होते बात मारपीट तक पहुंच गई. फिर क्या दोनों पक्षों में लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई. जिसके हाथ में जो मिल रहा था, उसी से वार करने लगे. कोई डंडे से तो कोई छोटे गैस सिलेंडर से मारपीट कर रहे थे.