महराजगंज: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भिटौली में स्थित अस्पताल के एक कमरे में पशु चिकित्सक डॉ. विकास मिश्र का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई में जुटी है.
महराजगंज: संदिग्ध अवस्था में मिला पशु चिकित्सक का शव - डॉक्टर की हुई हत्या
महराजगंज जिले में एक पशु चिकित्सक का शव अस्पताल के कमरे से बरामद किया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.
मृत अवस्था में मिले डॉक्टर
मामला महराजगंज के कोतवाली थाना क्षेत्र के भिटौली गांव का है. डॉ. विकास मिश्र की मूल तैनाती शिकारपुर पशु अस्पताल में थी, लेकिन अतिरिक्त चार्ज पर वह भिटौली गांव के पशु अस्पताल में तैनात थे. बुधवार सुबह एक कर्मचारी डॉक्टर के कमरे पर पहुंचा तो डॉ. विकास अपने बेड के नीचे मृत अवस्था में पड़े थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि कमरे में शराब की बोतलें भी पड़ी थीं.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के बाएं पैर पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था.पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.