महराजगंज:सोनौली थाना क्षेत्र में छठ माता की बेदी तोड़ने और धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नौतनवां तहसील क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनगर गांव में दूसरे समुदाय के लोगों ने छठ माता के घाट पर बने बेदी को गुरुवार की सुबह तोड़ दी. जिसकी जानकारी मिलते ही हिंदू समुदाय के लोगों में गुस्सा आ गया. जिसका विरोध करते हुए लोगों ने सोनौली कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है.
छठ माता की बेदी तोड़ने पर हंगामा, दूसरे समुदाय के चार भाई गिरफ्तार, पुलिस बल तैनात
महराजगंज के गांव में छठ माता की बेदी तोड़ने के मामले में पुलिस ने चार भाईयों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 7, 2023, 10:24 PM IST
लक्ष्मीनगर ग्राम में तट बांध के पास बना छठ माता की बेदी बनी हुई थी. जिसके बगल में मोहम्मद इदरीश की जमीन है. जमीन की बिना पैमाइश कराए उनके चार बेटे मौलाअली, जुम्मन, फरियाद अली एवं फैज अली ने गुरुवार को सुबह मौके पर पहुंच कर छठ माता की बेदी को उखाड़ फेंका. वहीं, लोगों द्वारा मना करने पर गाली और धमकी देने लगे. जिसकी जानकारी मिलते ही हिंदू समुदाय के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना थाना कोतवाली सोनौली पर दी. सूचना पर पहुंची पुलिन से चारों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि लक्ष्मीनगर ग्राम में छठ माता के बेदी को क्षति पहुंचाने के मामले में 4 भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं, नौतनवा सीओ आभा सिंह ने बताया कि प्रधान की मदद से टूटे हुए छठ की बेदी को बनवा दिया गया है. वहीं, चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बनेंगे 15 विशेष भोजनालय, 50 हजार लोग एक साथ कर सकेंगे भोजन