उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराजगंज में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन, नारेबाजी - महाराजगंज की खबरें

महाराजगंज में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. शव सड़क पर रखकर परिजनों ने प्रदर्शन किया.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 1:07 PM IST

महराजगंज: जिले पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक युवक की मौत के बाद पनियरा मुजुरी मार्ग जाम कर दिया. परिजनों ने शव सड़क पर रखकर नारेबाजी की. सूचना पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. सूचना पर कई थानों का फोर्स पहुंच गया. पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझाबुझाकर जाम को हटाया.


जानकारी के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के मौलागंज-मुजुरी नहर मार्ग पर बुधवार को बुलेट सवार युवक गुलशन सहानी गंभीर रूप से घायल पाया गया था. परिजनों ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया गया कि गुलशन सहानी अपने घर से बुधवार की रात आठ बजे रामनगर में ब्रहाभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था.


इसी बीच मौलागंज- मुजुरी नहर मार्ग पर बैदा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वह घायल हो गया था. बाद में उसकी मौत हो गई. उसके शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने चक्काजाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जाम हटवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बाद में पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया. परिजनों की मांग है कि इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच से कराई जाए ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details