उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैनर-पोस्टर उतरवाने गए सीओ से कांग्रेस प्रदेश सचिव का झड़प - कांग्रेस प्रदेश सचिव

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा के बाद से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. अब जिलों में बैनर और पोस्टर हटवाए जा रहे हैं. महराजगंज जिले में बैनर और पोस्टर हटवाने को लेकर सीओ और कांग्रेस प्रदेश सचिव त्रिभुवन नारायण मिश्र के बीच झड़प हो गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

कांग्रेस प्रदेश सचिव की झड़प
कांग्रेस प्रदेश सचिव की झड़प

By

Published : Jan 10, 2022, 12:03 PM IST

महराजगंज: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान होते ही पुलिस प्रशासन आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने में जुट गई है. जगह-जगह पार्टी के बैनर और पोस्टर हटवाए जा रहे हैं. वहीं, कई जगह इसको लेकर तीखी झड़प भी हो रही है.

फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में फरेंदा कस्बे में बैनर और पोस्टर हटाने के दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव त्रिभुवन नारायण मिश्र के आवास पर लगे जनसंपर्क कार्यालय के बोर्ड पर पुलिस की नजर पड़ी. सीओ ने कांग्रेसी नेता को बोर्ड हटाने को कहा तो उनको गुस्सा आ गया. उनकी सीओ के साथ इसको लेकर नोकझोक हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कांग्रेस प्रदेश सचिव की झड़प

यह भी पढ़ें:यूपी में भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक आज, डिजिटल प्रचार पर होगा मंथन

कांग्रेस प्रदेश सचिव त्रिभुवन नारायण मिश्र नहीं माने तो सीओ ने कहा कि वह खुद बाद में आकर बोर्ड को हटवा देंगे. वहीं, कांग्रेस प्रदेश सचिव त्रिभुवन मिश्रा ने कहा कि अगर नियम कानून में होगा तो मैं अपना जनसंपर्क बोर्ड हटवा दूंगा, लेकिन सीओ ने धमकी दी है. इससे ये प्रतीत होता है कि प्रदेश में भले ही चुनाव आचार संहिता लग गई है, लेकिन अभी भी सीओ फरेंदा भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. इसकी शिकायत वे चुनाव आयोग से करेंगे.

कांग्रेस प्रदेश सचिव की झड़प

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details