महराजगंज : विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर महराजगंज में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. 3 मार्च को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विधानसभा सिसवा पहुंचीं. उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पिछली सरकारों में राम भक्तों की प्रताड़ना होती थी. आज रामराज्य में महिला का सम्मान है. सभी लोग सुरक्षित हैं. कोविड में जब सब चीजें बंद थीं तब हमारे प्रधान सेवक ने देश को झुकने नहीं दिया और न ही किसी गरीब का नुकसान हुआ. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2017 की चुनावी रैली को याद दिलाते हुए कहा की इस बार भी भाजपा प्रत्याशी प्रेम सागर पटेल को अपना विधायक बनाए और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करें.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इसे भी पढ़ेंःछपरौली की जनता से स्मृति ईरानी ने पूछा कि किसे देंगे वोट?
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं की खिंचाई करते हुए कहा कि यूपी वालों को पंजाब में घुसने से मना किया गया. अमेठी में कांग्रेस को मैंने सबक सिखा दिया. हाथ के साथ साइकिल थोड़ी-थोड़ी पंचर हो रही है. अब सपा नेताओं के सपने में कृष्ण आने लगे हैं. स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि आप लोग उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएं और जिस तरीके से इस सरकार में काम हुआ है उसी तरह से फिर से काम होगा. 2022 से लेकर 2027 तक लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संकटमोचन मंदिर में पूजा कीं. मंदिर में लगभग 15 मिनट तक रुकी. मंदिर प्रशासन की तरफ से स्मृति ईरानी को प्रसाद और माला भेंट किया गया. बाबा विश्वनाथ के मंदिर के दर्शन करने के बाद स्मृति ईरानी ने संकटमोचन के दरबार में मत्था टेकने के बाद पूरी तरीके से बनारसी अंदाज में नजर आई. माथे पर त्रिपुंड के बाद काफिला वाराणसी के प्रसिद्ध लस्सी की दुकान पर पहुंचीं. जहां उन्होंने लस्सी का स्वाद चखा और हर हर महादेव का उद्घोष के साथ तो अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गयीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप