महाराजगंजः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को महराजगंज के जिला अस्पताल में सांसद निधि से नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. वे महाराजगंज से ही सांसद भी है. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक की. इस दौरान कई अफसर भी मौजूद रहे. जिन्हें उन्होंने विकास योजनाओं को जल्द पूरा करने और उन्हें जनता तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए.
बैठक की उन्होंने अध्यक्षता की. इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने केंद्र सरकार के विकास योजनाओं की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से जन कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के भी दिशा निर्देश दिए.
ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन इसे भी पढ़ें- हौसले को सलामः ममता का कैंसर को मात देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक का सफर
केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कोरोना महामारी के समय जिले में जो ऑक्सीजन की समस्या आई थी, उसी को ध्यान में रखते हुए सांसद निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू किया गया था. इस प्लांट से जिला अस्पताल के करीब सवा सौ बेड ऑक्सीजन युक्त हो गए हैं और भविष्य में कोई भी समस्या आती है तो महाराजगंज जिला उससे लड़ने में सक्षम साबित होगा. इसके साथ ही दिशा की बैठक में भारत सरकार की जो योजनाएं हैं उन सारी योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक तरीके से हो, इसकी भी समीक्षा की जा रही है. जल्द ही इसके परिणाम दिखने भी लगेंगे.
इसे भी पढ़ें- राप्ती और बानगंगा नदी में उफान से 36 गांवों में तबाही, आठ दिन से नहीं मिली कोई सरकारी मदद