उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा- अच्छी सड़कें देश की जीवन रेखा - केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री छह दिवसीय दौरा

महाराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Union Minister of State for Finance Pankaj Chaudhary) ने कई सड़क योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री ने देश के विकास को सड़कों से जोड़ा.

महाराजगंज
महाराजगंज

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 10:41 PM IST

महाराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री.

महाराजगंज :केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नौतनवा विधान सभा के लक्ष्मीपुर विकास खंड में गुरुवार को डेढ दर्जन सड़कों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. लक्ष्मीपुर विकास खंड के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने देश के विकास के लिए अच्छी सड़कों को जरूरी बताया. कहा कि यह देश की जीवन रेखा हैं.

छह दिवसीय दौरे पर है केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी महराजगंज के छह दिवसीय दौरे पर हैं. मंत्री ने गुरुवार को नौतनवा विधान सभा के लक्ष्मीपुर विकास खंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डेढ़ दर्जन सड़कों का शिलान्यास और उदघाटन किया. इस अवसर पर नौतनवा विधायक ऋषी त्रिपाठी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मंत्री पंकज चौधरी ने लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड की पांच करोड़ 49 लाख की कुल आठ योजनाओं का लोकार्पण और 6 करोड़ 16 लाख के लागत वाली 11 योजनाओं का शिलान्यास किया.

सड़कों का रखरखाव जरूरी

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि अच्छी सड़कें देश के विकास की जीवन रेखा हैं. जिले के विकास के लिए अच्छी सड़कों का बनना और उनका रखरखाव बेहद जरुरी है. ग्रामीण क्षेत्रों मे बन रही और बन चुकीं इन सड़कों से यातायात में सुगमता होगी. कहा कि अच्छी सड़क हमारी मूलभूत आवश्यक्ताओं मे से एक है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ने नेशनल हाइवे, स्टेट हाईवे, एक्सप्रेस-वे, प्रधानमन्त्री सड़क और ग्रामीण सड़कों के निर्माण व रखरखाव पर विशेष जोर दिया है. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, प्रदीप सिंह, राजेश जायसवाल, प्रमोद तिवारी, राम सेवक जायसवाल, नरेंद्र सिंह, राजेश्वर चौहान, शशि कपूर, पलटू यादव, चन्द्र प्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : भगवान बुद्ध के ननिहाल बनरसिया कला में देवदह महोत्सव की शुरूआत, देश-विदेश से पहुंचे बौद्ध भिक्षु

यह भी पढ़ें : Maharajganj Mahotsav : मंत्री पंकज चौधरी ने महाराजगंज महोत्सव का किया उद्धघाटन, आएंगे बड़े-बड़े कलाकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details