महराजगंज : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व डीएम अनुनय झा ने सोमवार को लर्निंग रिसोर्स पैकेज के तहत 260 शिक्षकों को टैबलेट बांटे. सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय और कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट दिया गया. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने डिजिटल इंडिया का महत्व बताया. कहा कि बच्चों के साथ शिक्षकों के पास भी टैबलेट होना जरूरी है. इससे शिक्षण सामग्री आसानी से शिक्षकों के जरिए बच्चों तक पहुंच सकती हैं.
भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है :मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि डिजिटल पहुंच, डिजिटल समावेशन, डिजिटल सशक्तिकरण और डिजिटल विभाजन को पाटकर भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम प्रभावी ढंग से चल रहा है. समग्र शिक्षा अभियान के तहत लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ शासन द्वारा टैबलेट प्राप्त कराया जा रहा है.
2047 में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र :केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसमें डिजिटल इंडिया का महत्व बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से देश में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है. शिक्षा के क्षेत्र में तो यह परिवर्तन और भी ज्यादा दिखाई पड़ रहा है. बिना शिक्षा के देश तरक्की नहीं कर सकता है. शिक्षकों का स्थान कोई और नहीं ले सकता है. शिक्षकों से अनुरोध है कि टैबलेट से प्राप्त सुविधाओं का प्रयोग शिक्षण सेवा को बेहतर करने में करें. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करें. टैबलेट उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को हाईटेक व गुणवत्तापरख बनाना है.