उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Maharajganj Mahotsav : मंत्री पंकज चौधरी ने महाराजगंज महोत्सव का किया उद्धघाटन, आएंगे बड़े-बड़े कलाकार

केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने 3 दिनों तक चलने वाले महाराजगंज महोत्सव का उद्धघाटन किया (Maharajganj Mahotsav inaugurated). कलर्स ऑफ इंडिया में सभी राज्यों की नृत्य कलाओं की झलक दिखेगी.

Etv Bharat
महाराजगंज महोत्सव का उद्धघाटन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 5:57 PM IST

अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने दी जानकारी

महाराजगंज: जिले में 34वें स्थापना दिवस के मौके पर आज से तीन दिवसीय महराजगंज महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई थी. इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शिल्पग्राम में हस्तशिल्प से बने विभिन्न उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया था. तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी शामिल होंगे. इसमें मुख्य रूप से भजन सम्राट अनूप जलोटा, गायक कैलाश खेर, रवि किशन, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी शामिल होंगे.

इस महोत्सव का लाइव प्रसारण भी होगा, जिसे लोग घर बैठकर भी महोत्सव का आनंद ले सकेंगे. जो लोग जिले से बाहर हैं, वो लोग भी इसका लुत्फ ले सकते हैं. पहले दिन उद्घाटन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक और सांस्कृतिक संध्या में अनूप जलोटा की प्रस्तुति होगी. दूसरे दिन कलर्स ऑफ इंडिया में सभी राज्यों की नृत्य कलाएं देखने को मिलेंगी. भोजपुरी संध्या में रवि किशन, मनोज तिवारी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. तीसरे दिन भी कई कार्यक्रम आयोजन होंगे. शाम को कैलाश खेर का कार्यक्रम होगा.

इसे भी पढ़े-महाराजगंज महोत्सव का आगाज, बच्चों और कलाकारों ने दिखाया अपना हुनर

महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि महोत्सव के माध्यम से जनपद के होनहार बच्चों और कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है. लोगों में महोत्सव को लेकर काफी उत्साह है. इसका लाभ जनपद के लोगों को मिलने वाला है. एडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि इस महोत्सव में स्थानीय लोक कलाकारों और युवाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है. जो भी प्रतिभाएं निखर के आगे आएंगी, उन्हें आगे ले जाने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़े-Tribute To Mahatma Gandhi : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लगाई झाडू़, मंत्रियों ने भी किया श्रमदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details