महराजगंज:जिले में एक कार पलटने से साइकिल सवार की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार सवार व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. वहीं कार चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.
महराजगंज: अनियंत्रित कार पलटी, साइकिल सवार की मौत - श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र का मामला
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इसकी चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई.
यह घटना जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के छपिया चौराहे के पास की है. यहां एनएच 730 पर अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बंसवार गांव निवासी 60 वर्षीय अतवारू पुत्र गिरधारी की मौके पर ही मौत हो गई. गिरधारी किसी काम से छपिया चौरहे पर गए हुआ था.
घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया और चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही प्राक्कलन समिति के सभापति और पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया.