उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: बेकाबू कार ने 8 लोगों को रौंदा, एक की मौत - महराजगंज पुलिस

​​​​​​उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक बेकाबू कार ने आठ लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि 7 लोग घायल हो गए. इस हादसे में बैंक के बाहर खड़े लोग भी घायल हो गए.

maharajganj news
बेकाबू कार ने आठ को रौंदा.

By

Published : Aug 18, 2020, 3:44 PM IST

महराजगंज:जिले में एक बेकाबू कार ने आठ लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि 7 लोग घायल हो गए. इस हादसे में बाइक सवार सहित बैंक के बाहर लाइन में लगे लोग भी घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार सोमवार को पिपरपाती चौराहे के पास गोरखपुर की ओर से आ रही कार ने एक बाइक टक्कर को ठोकर मार दिया. बाइक पर सवार दो बच्चे, दो महिलाएं और बाइक चालक घायल हो गए, जिसके बाद बेकाबू कार चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा.

इसी दौरान श्यामदेउरवा थाने के सामने बैंक के बाहर लाइन लगाकर खड़े लोगों को भी टक्कर मारते हुए वह ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में बैंक के बाहर लाइन लगाकर खड़े तीन और लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया.

गंभीर रुप से घायल बहरूद्दीन नाम के शख्स की जिला अस्पताल में मौत हो गई. मामले में श्यामदेउरवा प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने बताया कि कार समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details