महराजगंज:पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अड़बडहां टोला बरवास में डंफर की चपेट में आने से चाचा और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अड़बडहां टोला बरवास में भाजपा विधायक महेन्द्र पाल सिंह के आकाश ईट-भट्टे के पास मिट्टी गिरा रहे डंफर की चपेट में चाचा और भतीजे आ गए. जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मिट्टी गिरा रहे सभी डंफरों में जमकर तोड़फोड़ की. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल ध्रुवचन्द सहानी अपने 6 वर्षीय भतीजे का इलाज गोरखपुर से कराकर घर लौट रहे थे. गांव के पास वो पहुंचे ही थे कि रास्ते में भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह के आकाश ईट-भट्टे पर मिट्टी गिरा रहे डंफर की चपेट में आने से 6 वर्षीय विनय की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मृतक मासूम का चाचा ध्रुव चन्द सहानी गंभीर रूप घायल हो गए और मासूम की मां सुशीला देवी बाल-बाल बच गई. गंभीर रुप से घायल ध्रुव चंद सहानी को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए घटनास्थल पर ऐहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-मशहूर अभिनेता इरफान खान का निधन, वर्सोवा में किए गए सुपुर्द-ए-खाक