उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: भौरहिया नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शवों को नदी से निकाला जा सका.

भौरहिया नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
भौरहिया नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

By

Published : Jul 15, 2020, 10:17 PM IST

महराजगंज: जिले के दो युवकों की भौरहिया नदी में डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को खोजा जा सका. नेपाल के भुजहवा से घर लौटते समय पानी के तेज बहाव में पैर फिसलने से दोनों युवक नदी में बह गए थे.

भौरहिया नदी में लापता हुए दोनों युवक
जिले के ठुठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा चटिया के दो युवक भौरहिया नदी में लापता हो गए थे. बुधवार को 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ व पीएसी के गोताखोरों ने दोनों युवकों की लाश नदी से बाहर निकाली. ठुठीबारी क्षेत्र के ग्राम सभा चटिया टोला लालपुर के मुकेश पुत्र महेश उम्र 18 वर्ष और जितेंद्र पुत्र शिवनाथ उम्र 30 वर्ष लक्ष्मीपुर से सटे नेपाल के भुजहवा गए थे, जहां से वापस लौटते समय शार्टकट रास्ता अपनाते हुए भौरहिया नदी को पार करने लगे. इस दौरान कुछ और लोग भी नदी पार कर रहे थे.

नदी में लापता हुए युवक
नदी को पार करते समय जितेन्द्र और मुकेश का पैर फिसल गया और वे तेज बहाव में बहने लगे, जिससे दोनों पानी में डूबने लगे. उनके साथ गए अन्य लोगों ने युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी की तेज धारा के कारण बचा नहीं सके. देखते ही देखते जितेंद्र और मुकेश नदी की तेज धारा में डूब गए, जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई, वहीं नदी पर पूरा गांव उमड़ गया.

शवों को खोजने के लिए चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटनास्थल पर निचलौल सीओ देवेन्द्र कुमार, एसडीएम देवेश कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष ठुठीबारी विजय नारायण पहुंचे. पुलिस गोताखोरों व तैराक ग्रामीणों के सहारे दोनों युवकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बाद में एनडीआरएफ व 26वीं वाहिनी गोरखपुर के गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए. 5 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव नदी से गोताखोरों ने बाहर निकाला.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि नदी में दो युवकों की डूबने की सूचना के बाद सीओ सहित स्थानीय पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया था. एनडीआरएफ व पीएसी के गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details