महराजगंज : जिले के पुरंदरपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने 2 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में स्मैक और चरस बरामद किया. बरामद स्मैक 118 ग्राम का है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 18 लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं डेढ़ किलो चरस जिसकी कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज