उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: बाइक और मैजिक में भीषण टक्कर, 2 की मौत - महराजगंज सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग NH-24 पर बाइक और मैजिक में भीषण टक्कर होने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद मैजिक चालक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

महराजगंज में सड़क दुर्घटना
महराजगंज में सड़क दुर्घटना

By

Published : Jun 23, 2020, 2:39 AM IST

महराजगंज: जिले के फरेन्दा थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग NH-24 पर बाइक और मैजिक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और मैजिक व बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई.

जिले में जंगल ट्रीट के पास सोनौली से गोरखपुर की तरफ जा रही मैजिक और बाइक में भीषण टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक पर सावर दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर मैजिक चालक फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद सड़क पर दूर तक मैजिक घिसटते हुए बाइक को लेकर चला गया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही फरेन्दा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस सड़क हादसे में जिन युवकों की मौत हुई है, उनकी पहचान फरेन्दा पुलिस ने मोहम्मद कैफ पुत्र निजामुद्दीन, निवासी शेखपुरा थाना तेतरी बाजार सिद्धार्थनगर और जावेद, निवासी थाना तेतरी बाजार, कांशीराम आवास जिला सिद्धार्थनगर के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-महराजगंज: जेल में बंद मनरेगा मजदूर की हाजिरी लगाकर खाते में भेजा पैसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details