महराजगंज: जिले के फरेन्दा थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग NH-24 पर बाइक और मैजिक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और मैजिक व बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई.
जिले में जंगल ट्रीट के पास सोनौली से गोरखपुर की तरफ जा रही मैजिक और बाइक में भीषण टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक पर सावर दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर मैजिक चालक फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद सड़क पर दूर तक मैजिक घिसटते हुए बाइक को लेकर चला गया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.