महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के एक गांव में हाई टेंशन लाइन का तार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. पूरे गांव में हाई टेंशन का करंट उतरने से एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग घायल हो गए जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है. घटना की मूल वजह की तलाश की जा रही हैं
महराजगंज: टूटकर गिरा हाई टेंशन तार, 2 लोगों की मौत, 3 की हालत गम्भीर - कोविड-19
महराजगंज में हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया. जिसके बाद खेत में करंट उतर आया. इस दौरान खेत में काम कर रही एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये.
![महराजगंज: टूटकर गिरा हाई टेंशन तार, 2 लोगों की मौत, 3 की हालत गम्भीर etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7236600-475-7236600-1589719610166.jpg)
महराजगंज मेें करंट लगने से दो की मौत
करंट लगने से दो की मौत
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदराजीत गांव के टोला बरगदवा में बीती देर रात 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन तार गिर जाने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग झुलस गए. भगदड़ में एक का पैर टूट गया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, जहां पर रविवार को इलाज के दौरान दो की मौत हो गई.