उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में दो की मौत, पांच घायल - सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

यूपी के महराजगंज में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए है. जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में दो की मौत
सड़क हादसे में दो की मौत

By

Published : Sep 22, 2021, 2:50 AM IST

महराजगंज: जिले के चौक थाना क्षेत्र के विजयपुर ईंट-भट्टे के पास मंगलवार देर शाम सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं. जिसमें से दो घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि मंगलवार देर शाम बेलवाकाजी गांव के ब्रह्मानंद चौहान पैदल ही ईंट-भट्टे की तरफ जा रहे थे. तभी उन्हें अनियंत्रित कार ने रौंद दिया. जिससे जहां ब्रह्मानंद चौहान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद अनियंत्रित कार पास के गड्ढे में पलट गई. जिसके कारण सवार 5 लोग घायल हो गए और एक 10 वर्षीय धीरू नाम के बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. आनन-फानन में आस पास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. अनियंत्रित कार सवार लोग बैजनाथपुर गांव के रहने वाले बताया जा रहे हैं जो फुर्सतपुर की तरफ से आ रहे थे.
फिलहाल चौक और कोतवाली पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details