महाराजगंज: जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. ये दोनों मरीज मुम्बई और दिल्ली से वापस आए थे. जिले में अब कुल चार एक्टिव कोरोना मरीज हो गए हैं. दोनों कोरोना मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनको आइसोलेशन वार्ड में रखकर इनके ब्लड सैंपल्स को जांच के लिए भेज दिया था.
महाराजगंज में कोरोना के दो नए मामले आए सामने - महाराजगंज में कोरोना के दो नए मामले आए सामने
महाराजगंज में प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. मुम्बई और दिल्ली से लौटे दो प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
महाराजगंज में कोरोना के दो नए मामले आए सामने
डीएम ने बताया कि दोनों कोरोना मरीजों के गांवों को सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है. जिले में अभी तक कुल 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 7 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.