महराजगंजःजिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को दो प्रवासी श्रमिकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. दोनों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
महराजगंज में मिले दो और कोरोना के मरीज - maharajganj corona latest news
महराजगंज में दो और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. ये सभी कुछ दिन पहले मुम्बई से लौटे हैं.
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 45 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों सदर और परतावल क्षेत्र के निवासी हैं जो मुम्बई से अपने घर लौटे थे. इन सभी के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. इसके साथ इन दोनों के गांव को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.
बता दें कि कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या महराजगंज में 10 हो गई है. कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 है, जिसमें से 7 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.