उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत - Car and tractor trolley collision

महाराजगंज में कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कार और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर
कार और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर

By

Published : Feb 26, 2021, 7:20 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 3:52 PM IST

महाराजगंज: जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा निचलौल मार्ग स्थित रामपुरवा गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने से बारात जा रहे कार की ट्रैक्टर ट्रॉली में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से कार सवार लोग बारात महाराजगंज के चौक थाना क्षेत्र के पड़री कला गांव जा रहे थे. कार सवार बाराती कोठीभार क्षेत्र के रमपुरवा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे ही थे कि इसी बीच एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर दो की मौत हो गई. लोगों ने घायलों को सीएचसी और जिला मुख्यालय में भर्ती कराया, जहां पर कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details