उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो की मौत, 11 घायल - महराजगंज ताजा खबर

महराजगंज में गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के फरेंदा कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के कारण ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई. वहीं बोलेरो में सवार 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो की मौत
ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो की मौत

By

Published : Jan 19, 2021, 2:14 PM IST

महराजगंज: जिले में गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास पर घने कोहरे के कारण ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई. वहीं बोलेरो में सवार 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां उन लोगों का इलाज चल रहा है.

पुलिस ने सड़क हादसे में मृतक पति पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घने कोहरे के कारण गोरखपुर से आ रही बोलेरो, जिसमें 14 यात्री सवार थे. फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास के पास ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. जिसमें मौके पर ही पति पत्नी की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मृतक पति-पत्नी नौतनवा के निवासी थे. वही मौके से ट्रक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details