उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार - सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित किशोरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पर मेडिको लीगल कराने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.

दुष्कर्म
दुष्कर्म

By

Published : Sep 12, 2020, 1:03 AM IST

महराजगंज: जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद शनिवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा. पीड़ित किशोरी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया है.

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित किशोरी को उस समय गांव के दो युवकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया, जब किशोरी घर से बाहर किसी काम से दोपहर में नहर की तरफ गई थी. वहां पहले से मौजूद दोनों युवकों ने किशोरी के साथ पहले छेड़छाड़ किया और विरोध करने पर उसे बुरी तरह से मारा पीटा. इतना ही नहीं, उसका मुंह दबाकर गन्ने के खेत में ले गए और दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. किशोरी के बेहोश हो जाने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए.

लगभग एक घंटे के बाद होश आने पर किशोरी किसी तरह से घर पहुंची और आपबीती अपनी दादी को बताई. बात सुनकर दादी के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह इस बात की सूचना किशोरी की मां को दी. उस दौरान किशोरी की मां किसी काम से अपने मायके गई थी. सूचना मिलते ही पीड़िता की मां आनन-फानन में घर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी. सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी अरमान और अमित चौधरी के खिलाफ मारपीट, सामूहिक दुष्कर्म, पाॅक्सो और एसीएसटी का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ के बाद उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः-महराजगंज: घर से बाहर गई नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि श्यामदेउरवा पुलिस को दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया था. इसके बाद सक्रिय पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, पाॅक्सो एक्ट, मारपीट और एसीएसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों को शनिवार को जेल भेजा जाएगा. पीड़ित किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details