महाराजगंज:जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोरखपुर- महराजगंज मार्ग पर सेमरा चंदौली गांव के सामने गुरुवार शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
Accident In Maharajganj: बहन के घर खिचड़ी देकर लौट रहे तीन युवकों की दुर्घटना में मौत - महाराजगंज में तीन युवकों की मौत
गोरखपुर- महराजगंज मार्ग पर सेमरा चंदौली ग्राम के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. तीनों युवक बहन के घर खिचड़ी पहुंचा कर वापस लौट रहे थे. मौके पर डीएम व एसपी ने पीएम हाउस पहुंचकर मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया.
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भटगांवा गांव के राकेश पुत्र नंदलाल उम्र लगभग 19 वर्ष, सुरेश गौतम पुत्र विजय नाथ उम्र लगभग 22 वर्ष और दीपक उर्फ भीम पुत्र विजय नाथ उम्र लगभग 20 वर्ष छातीराम गांव में अपने बहन के घर से खिचड़ी पहुंचा कर घर जा रहे थे. रास्ते में अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष और परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने तीनों युवकों के शव को पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने परिजनों को यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि मृतक तीनों युवक अपनी बहन के घर से खिचड़ी पहुंचा कर लौट रहे थे. कि रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढे़ं: Road accident in lucknow : अलग अलग हादसों में छात्र-छात्रा की मौत, पांच लोग घायल