महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास पर स्थित विशाल मशीनरी स्टोर पर मोबाइल आटा चक्की फटने से गुरुवार रात आठ बजे दो ग्राहकों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात तीनों की मौत हो गई.
महराजगंज: आटा चक्की की मशीन फटने से तीन की मौत
यूपी के महराजगंज जिले के फरेंदा कस्बे में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां आटा चक्की के ट्रायल के दौरान चक्की फटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
ट्रायल के दौरान हुआ हादसा
फरेंदा कस्बे के एक मशीनरी की दुकान पर दो ग्राहक, ट्रैक्टर से चलने वाले आटा चक्की खरीदने आए थे. दुकानदार ने जब ट्रायल करने के लिए उसको चलाया तो आटा चक्की का पत्थर फट गया, जिससे दोनों ग्राहकों के साथ वहां काम करने वाले मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायलों को बनकटी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए गोरखपुर भेज दिया. वहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.
परिजनों ने दी तहरीर
पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि दोनों ग्राहक जो कुशीनगर के रहने वाले थे, उनके परिजनों ने तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जाएगी.