महराजगंज: जिले में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के तीन मामले मंगलवार को महराजगंज में सामने आए हैं. वहीं अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 22 हो गई है, जिसमें से 7 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. सभी मरीजों को रिपोर्ट आने के बाद इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
महराजगंज: तीन नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 22
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है. हालांकि इसमें से सात लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
कोरोना के नए मामले
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 65 लोगों के सैंपल भेजे गए थे, जिसमें 62 निगेटिव आए हैं. वहीं 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह तीनों मरीज पहले से पॉजिटिव पाए गए मरीजों के कॉन्टेक्ट में रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.