महराजगंज में मिले तीन और कोरोना के मरीज
यूपी के महराजगंज में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 14 हो गई हैै.
महराजगंजः जिले में तीन और कोरोना के मरीज सामने आए है. लगातार मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 14 केस सामने आ चुके हैं.
जिले में शुक्रवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज गुड़गांव, महाराष्ट्र और दिल्ली से वापस आए थे. इन लोगों के सैंपल को जांच के लिए 13 मई को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. 15 मई को देर शाम आयी रिपोर्ट में तीनों मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए . इन मरीजों में एक युवक सोनरा गांव का रहने वाला है, जो गुडगांव से 13 मई को वापस आया था. वहीं दूसरा युवक घुघली थाना क्षेत्र के हरखी निपनिया गांव का है जो महाराष्ट्र से वापस आया था जबकि, तीसरा युवक पिपरा रतनपुर का रहने वाला है जो दिल्ली से लौटा था. जिसके बाद सभी का सैंपल जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था.
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा जाएगा. बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में अबतक 14 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें 6 जमाती स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. वहीं पनियरा थाना क्षेत्र के रतनपुरवा में मिला कारोना पॉजिटिव मरीज की इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आयी है. लेकिन उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में निगरानी में रखा गया है. बाकी 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.