महराजगंज: प्रवासियों के घर वापसी के कारण लगातार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. जिले के तीन प्रवासियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 23 हो गई है, जिसमें से कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 15 है.
तीन प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव
लॉकडाउन से बंद हुए काम धंधे के कारण प्रवासी मजदूर लगातार दूसरे राज्य और शहरों से अपने घर पहुंच रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा घर लौट रहे उन सभी प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि कोरोना का लक्षण सामने आते ही उन प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया जा सके. 19 मई को तीन प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हो गई है, जिसमें इलाज के बाद 7 पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं और एक की मौत हो गई है. बाकी 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.