उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेकाबू ट्रेलर ने सड़क पर मचाई तबाही, 3 की मौत और 4 लोग गंभीर घायल - 3 की मौत और 4 लोग गंभीर घायल

यूपी के महाराजगंज जिले में देर शाम एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क पर तबाही मचाते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर टक्कर मारी. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई.

etv bharat
3 की मौत और 4 लोग गंभीर घायल

By

Published : May 12, 2022, 9:11 PM IST

महाराजगंजः जिले में देर शाम एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क पर तबाही मचाते हुए दो अलग-अलग जगहों पर टक्कर मार दी. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

आपको बता दें कि सोनौली की ओर से आ रही एक ट्रेलर ने उत्तरी बाईपास पर परसा महंत गांव के पास अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. जिसमें अभिषेक उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय निवासी कोल्हुई की मौत हो गई. वहीं तीन लोग इस हादसे में गंभीर घायल हो गये हैं. ट्रेलर की तबाही का सिलसिला यहीं नहीं रूका वो भागते हुए दक्षिणी बाईपास पर स्थित सहानी ढाबा में जा घुसा. जहां दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक व्यक्ति का नाम राम कुमार साहनी पुत्र भगवती साहनी निवासी ग्रामसभा अदरौना थाना बृजमनगंज वहीं दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त धनोज यादव पुत्र बीरबल यादव निवासी श्रीनगर बलिया के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें- आठ लाख की लूट करने वाले अंतरराज्यीय ईरानी गैंग पर लगा गैंगस्टर

धनौज यादव आरबीएलफिनसर्व लिमिटेड कंपनी की शाखा फरेंदा में कर्मचारी हैं. पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों के इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर हर संभव मदद करने की बात कही. मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भिजवाया. वहीं मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details