उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - महराजगंज खबर

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर इमिग्रेशन टीम ने तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. टीम का कहना है तीनों विदेशी नागरिक कूटरचित वीजा के सहारे भारत में रह रहे थे.

etv bharat
भारत-नेपाल सीमा पर तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार.

By

Published : Jan 18, 2020, 10:22 AM IST

महराजगंज:भारत नेपाल सीमा पर तैनात इमिग्रेशन के अधिकारियो ने जांच के दौरान नेपाल भाग रहे तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नागरिकों में एक ऑस्ट्रिया देश का निवासी है, जो कूटरचित वीजा के सहारे भारत में रह रहा था.

भारत-नेपाल सीमा पर तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार.
  • इसके साथ ही नेपाल राष्ट्र के एक पुरुष और महिला को भी गिरफ्तार किया है.
  • दोनों नेपाली भी भारत में फर्जी वोटर कार्ड और अन्य दस्तावेज के साथ भारत में रह रहे थे.
  • आव्रजन अधिकारियों ने इन सबके विरुद्ध सोनौली कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- फर्जी वीजा के साथ भारत-नेपाल सीमा पर विदेशी महिला गिरफ्तार, एक साथी हुआ फरार

ऑस्ट्रिया नागरिक जर्नाट कोटेजर ने कूट रचना कर वीजा अवधि बढ़ाई थी. वहीं नेपाल के नागरिक सुजीत लावा और महिला खत्री के कूटरचित वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बने हैं. इन सभी के विरुद्ध सोनौली थाने में कूटरचना और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है.
-आशुतोष शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक, महराजगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details