महराजगंज: जनपद में तीन प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है. कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं, अब तक 7 मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं.
महराजगंज में एक ही दिन में 3 प्रवासी श्रमिक पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में शुक्रवार को एक साथ तीन प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. सभी को आइसोलेट किया गया.
आइसोलेशन वार्ड
महराजगंज के डीएम डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि जिले में 40 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 3 पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए दो लोग हैं, जबकि तीसरा मरीज हरियाणा से आया था. फिलहाल कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.