महराजगंजः आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा बेहद सख्त रहेगी. इसे लेकर दोनों ही देशोकं के अफसरों ने हाईलेवल मीटिंग महाराजगंज जनपद के सोनौली सीमा से सटे नेपाल के भैरहवा में की. मीटिंग में जिला प्रशासन के साथ खुफिया के अफसरों ने भाग लिया.
बैठक के दौरान सीमा पर कानून व्यवस्था, सीमाद्योतक चिन्हों व नो मैंस लैंड के सुंदरीकरण, मानव तस्करी, नशीली दवाओं व अन्य वस्तुओं की तस्करी आदि को रोकने पर चर्चा हुई. साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सुरक्षा के बिंदुओं को लेकर च्राच की गई.
जिलाधिकारी ने नेपाली प्रशासन के साथ सीमा पार व्यापार को बढ़ाने पर और अवैध व्यापार और तस्करी में सलंग्न लोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने पर चर्चा की. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव और राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सीमा के दोनों ओर अवांछित वस्तुओं व व्यक्तियों को रोकने के लिए कहा. नेपाल के अफसरों ने सुरक्षा में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.