महराजगंज :जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दो कार सवार लोगों ने अपनी कार से स्कूल जा रहे दो बच्चों व उनके सौतेले पिता का अपहरण कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. दोनों बच्चों की मां ने अपने पूर्व पति पर बच्चों के अपहरण का आरोप लगाया है.
कोल्हुई कस्बे की तरन्नुम अब्बासी की 11 वर्षीय एक बेटी और 8 वर्षीय एक बेटा घर के समीप ही मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में पढ़ते हैं. बुधवार सुबह लगभग 8 बजे दोनों बच्चों को तैयार कर अपनी कार से पति के साथ उन्हें स्कूल छोड़ने के लिए भेजा.
स्कूल जा रहे 2 छात्रों समेत ड्राइवर को बदमाशों ने किया किडनैप यह भी पढ़ें :गोरखपुर जिले का एक ऐसा गांव जहां का हर दीप योगी बाबा के नाम से जलता है
इसी दौरान बीच रास्ते एक कार सवार ने ओवरटेक कर बच्चों की उन्हें रोक लिया. पति को पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. इसी बीच दूसरी कार भी आई और दोनों बच्चों को पकड़कर गाड़ी में बिठाकर मौके से फरार हो गए.
आसपास मौजूद लोगों ने फौरन इसकी सूचना परिजनों, पुलिस व स्कूल प्रशासन को दी. इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बच्चों व कार चालक की खोजबीन में जुट गई है.
वहीं, बच्चों की मां ने अपने पूर्व पति पर ही अपहरण का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि वह बीते तीन सालों से अपने पति से अलग है. इसके पहले भी पूर्व पति उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई गई है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.