महाराजगंज :सदर तहसील के भिटौली थाना क्षेत्र स्थित पंचायत दरौली में गुरूवार देर शाम पराली जलाते समय 70 वर्षीय एक किसान आग और धुएं में घिर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आग से किसान के हाथ और पैर भी आंशिक रूप से झुलस गए थे. मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. डीएम अनुनय झा और एसपी डॉ. कौस्तुभ ने भी मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की. इस मामले में डीएम ने मृतक किसान की चार बेटियों को किसान दुघर्टना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
पराली जलाते समय फसल में लग गई आग
किसान इंद्रासन गुप्ता गुरूवार शाम अपने खेत में धान की पराली जला रहे थे. इसी दौरान आग फैलते हुए पड़ोस के किसान की खड़ी फसल में पहुंच गई. यह देख इंद्रासन आग बुझाने लगे. इसी प्रयास में आग और धुएं की चपेट में आकर खेत में ही गिर गए. कुछ देर में ही मौके पर ही मौत हो गई. आग से इंद्रासन के हाथ और पैर भी थोड़े झुलसे थे. डीएम अनुनय झा ने बताया कि मृतक किसान इंद्रासन गुप्ता की पत्नी की दो साल पहले मौत हो चुकी है. परिवार में चार बेटियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है. किसान दुघर्टना बीमा योजना के तहत मृतक किसान की चारों बेटियों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है.
डीएम ने कहा- पराली न जलाएं किसान