महराजगंज: जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर शिकायत करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. पुलिस से आरोपी की शिकायत करने पर वादी की आरोपी ने पिटाई कर दी. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं.
महराजगंजः पुलिस से शिकायत करना पड़ा महंगा, आरोपी ने युवक को सरेआम पीटा - जेल भेज दिया
महराजगंज जिले में आरोपी की शिकायत करने पर वादी को आरोपी ने सरेआम जमकर पीटा, सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, आरोपी से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद भी बरामद किए गए
पुलिस से की शिकायत, आरोपी ने युवक को सरेआम पीटा
शहर कोतवाली क्षेत्र के दतौरा गांव के रहने वाले जयकरन ने गांव के ही आरोपी मोनू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद फरार आरोपी मोनू ने कल रविवार को जयकरन की पिटाई कर दी.