उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में फिर आई दो प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव - covid-19 news updates

प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के कारण उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. रविवार को भी जिले में दो प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 17 हो गयी है.

दो प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
दो प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 18, 2020, 3:43 AM IST

महराजगंज: लॉकडाउन से काम धंधे बंद होने के बाद प्रवासी मजदूर लगातार दूसरे राज्यों और शहरों से अपने घर पहुंच रहे हैं. जिसे लेकर महराजगंज जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. स्वास्थ प्रशासन द्वारा घर लौट रहे सभी प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसमें कोरोना के लक्षण सामने आते ही उन प्रवासी मजदूरों को जिला अस्पताल के 100 शैया मैटर्निटी बिग में बने आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन किया जा रहा है.

दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

महराजगंज जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर महराजगंज जिले में हड़कंप मचा हुआ है. रविवार को भी जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है. जिसमें से 7 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गये हैं. जबकि 10 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

15 मई को भेजें गए सैंपल में रविवार को दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जो 13 मई को मुंबई से जनपद के सदर ब्लाक के कांध गांव आये थे. वहीं रविवार को 65 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.
-डॉ. उज्ज्वल कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details