लखनऊः पॉलिटेक्निक प्रशासन ने समसेमेस्टर, वार्षिक और विशेष बैक पेपर परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है. यह परीक्षाएं अब 28 जून से शुरू होंगी (Polytechnic semester exam will start from June 28). जबकि 15 जून से प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू होंगी. गुरुवार को लखनऊ में प्राविधिक शिक्षा बोर्ड की बैठक (Technical Education Board meeting in Lucknow) में यह निर्णय लिया गया. इस दौरान प्राविधिक शिक्षा निदेशक कन्हैया राम समेत अन्य बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे हैं. वहीं परिषद सचिव की ओर से सभी प्रधानाचार्यों को परीक्षा करवाने के लिए जरूरी इंतजाम जरूर करने के निर्दश दिए हैं.
प्राविधिक शिक्षा परिषद दिसंबर में विषम तो जून में सम सेमेस्टर की परीक्षा करवाता है. ऐसे में 12 जून से सम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित थी. हालांकि स्क्रूटनी व पूर्नमूल्यांकन परिणाम में देरी के कारण परीक्षा की तिथि में बदलाव करना पड़ा है. ज्ञात हो कि इस परीक्षा में पूरे प्रदेश के 14 सौ पॉलिटेक्निक संस्थाओं के करीब 2.25 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
परिषद सचिव राकेश वर्मा ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा निदेशक कन्हैया राम की अगुवाई में बोर्ड की बैठक आयोजित किया गया. जिसमे 28 जून से पॉलीटेक्निक की परीक्षाएं करवाने के निर्णय लिए गए हैं. अगर किसी कारणवश प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं हो पाती है तो उसे बाद करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही पूर्नमूल्यांकन व स्क्रूटनी का परिणाम घोषित कर दिया जाएग. जिसे सम सेमेस्टर की परीक्षा में सफल विद्यार्थी भी हिस्सा ले सकेंगे.
परिषद सचिव ने राजकीय, अनुदानित और निजी क्षेत्र की संस्थाओं के प्रधानाचार्यों व निदेशकों को पत्र भेजा है. इसमें ऑनलाइन परीक्षा के लिए जरूरी इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए हैं. इसमें कम से कम चार जीबी रैम के साथ पर्सनल कप्यूटर, ओरिजिनल एंटीवाइस सॉफ्टवेयर, लेजर प्रिंटर, सीसीटीवी कनेक्शन और पावर बैंक समेत अन्य इंतजाम के लिए कहा है.
नकल के आरोपी 59 छात्रों को मिली राहत:पॉलीटेक्निक के अनफेयर मींस में ज्यादातर छात्र बोर्ड के सदस्यों को संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए तो उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा है. वहीं दो छात्रों के पास से पकड़ी गई अनुचित पर्ची से हैंड राइटिंग की मिलान करवाई गई तो उनको संदेह का लाभ दिया गया है. परीक्षा समिति के सामने कुल मिलाकर 59 छात्रों ने अनफेयर मींस में शामिल हुए हैं. प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव राकेश वर्मा ने बताया कि जनवरी माह में विषम सेमेस्टर परीक्षा करवाई गई थी.
नकल विरोधी दस्ता ने प्रदेश के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से अनुचित सामाग्री के साथ परीक्षा देते 82 छात्रों को पकड़ा था. उनकी कॉपी सील कर दी गई थी. साथ ही बोर्ड की ओर से उन्हें जबाव के लिए पत्र भेजा गया था. ऐसे में कुछ छात्रों ने जबाव दाखिल कर दिए, लेकिन अनफेयर मींस में शामिल नहीं हुए वहीं गुरुवार को 59 छात्र अनफेयर मींस में शामिल हुए तो समिति के सवालों के संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए.
इसके बाद उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ गया. वहीं दो छात्रों की हैंड हाइटिंग मिलान करवाई गई तो उन्हें संदेह का लाभ दिया गया है. अनफेयर मींस स्क्रूटनी व पूर्नमूल्यांकन परिणाम घोषित करने से पहले आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ें-अयोध्या में थाने के लॉकअप से निकलकर अभियुक्त ने दारोगा के साथ कैसे की मारपीट