उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: सार्वजनिक रूप से स्कूल में डांट सुनने के बाद शिक्षिका ने की आत्महत्या, मामला दर्ज - Stirring over teacher's death

महराजगंज जिले के एक स्कूल में सार्वजनिक रूप से डांट सुनने के बाद आहत शिक्षिका ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.

etv bharat
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक महाराजगंज

By

Published : Feb 25, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 3:19 PM IST

महराजगंज:नौतनवा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी कुमारी मुस्कान पुत्री अनुपम बंगाली, एमके इंटर कॉलेज दुर्गापुर में पिछले डेढ़ वर्षों से शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. 20 फरवरी को कॉलेज प्रबंधक पुत्र संदीप और शिक्षक दीपचंद, शिक्षिका मुस्कान के मां से मिले, और बताया कि मुस्कान को वो समझा दें, कि कालेज में आकर किसी तरह का विवाद न करे, या फिर विद्यालय में पढ़ाने नहीं आए.

महराजगंज: जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

जिसके बाद शिक्षिका की मां ने शिक्षक दीपचंद के मोबाइल पर अपनी पुत्री मुस्कान से बात की और उसे कालेज से घर बुला लिया. घर आने के बाद मुस्कान ने अपनी मां को बताया कि सबके सामने उसको डांटा गया. उसे जलील किया गया.

'शिक्षकों के जलील करने पर बेटी ने दी जान'

घटना के बारे में मृतक शिक्षिका की मां पूनम ने बताया, कि जब वह यूपी बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में चली गयीं, इसी दौरान उनकी बेटी शिक्षिका मुस्कान ने सल्फास खा लिया. उसके पिता अनुपम आनन-फानन में उसे बाइक से रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से एंबुलेंस से महराजगंज जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने महाराजगंज जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. लेकिन 23 फरवरी को शिक्षिका मुस्कान ने करीब 1:30 बजे रात्रि के समय दम तोड़ दिया.

मृतका की मां ने मामले में नौतनवा पुलिस को सारी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस आरोपी संदीप पुत्र मुक्तिनाथ और दीपचंद्र के खिलाफ अपराध संख्या 42/20 धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें: वाराणसी: बेमौसम बरसात से किसानों की फसल बर्बाद, सरकार से मुआवजे की आस

Last Updated : Feb 27, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details