महराजगंज : जिले के बीएसए कार्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई, जब नशे में धुत एक गुरुजी बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंच गए और बीएसए के बारे मे एक बाबू से पूछने लगे कि बीएसए कहां है. लिपिक द्वारा बताया गया कि बीएसए कोर्ट के काम से प्रयागराज गए हैं, जिस पर गुरुजी आग बबूला हो गए और ऑफिस में रखे कम्प्यूटर को तोड़ दिए. फाइलों को मेज से नीचे फेंक दिए.
पुलिस के भी छूटे पसीने
बच्चों को शिक्षा देने वाले गुरुजी ऑफिस के कर्मचारियों पर बरस पड़े. आखिरकार मौके पर पुलिस बल को बुलाना पड़ा. पुलिस वालों के भी गुरुजी को संभालने में पसीने छूट गए. पुलिस वालों ने जब गुरुजी को बताया कि उनकी करतूतें मीडिया के कैमरों में कैद हो रही हैं तो गुरुजी मीडिया वालों पर भी लपक पड़े. गनीमत थी कि पुलिस वाले वहां मौजूद थे और गुरुजी को गाड़ी पर बैठाकर चलते बने.