उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण - महराजगंज जिला अस्पताल

शनिवार को प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने महराजगंज जिले का दौरा कर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान सदर विधायक ने मंत्री के सामने अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक मशीनों की उपलब्धता और अन्य मुद्दों पर बात की.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : May 30, 2020, 9:08 PM IST

महराजगंज: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने महराजगंज जिले का दौरा किया. इस दौरान जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने जिले की स्वास्थ्य समस्याएं रखीं और शीघ्र निस्तारण कराने की मांग की.

जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल के ओपीडी, इमरजेन्सी, इन्वेस्टिगेशन, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, ब्लड बैंक, डिलीवरी रूम, डिजिटल एक्सरे, वरिष्ठ नागरिक, शिशु रोग, मेडिसिन एवं सर्जिकल आदि वार्डों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए. इसके अतिरिक्त मंत्री ने एलपी दवा के टेंडर आदि की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करा लिए जाने के निर्देश दिए.

अस्पताल में डॉक्टरों की कमी
सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि मुख्यालय पर महिला चिकित्सालय का भवन बनकर तैयार है लेकिन चिकित्सक के अभाव में महिला चिकित्सालय अपने अस्तित्व में नहीं आ पाया है. साथ ही विकासखण्ड घुघली में 2016 में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी निर्माण एजेंसी की लापरवाही व विभाग की उदासीनता के कारण अभी तक शुरू नहीं हो सका है. महिला चिकित्सालय जल्द शुरु किया जाए, जिससे महिलाओं को सस्ता और अच्छा इलाज मिल सके.

समिति के सदस्यों को मिले सुविधा
प्राक्कलन सामिति के सभापति व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई समितियों के स्वास्थ्य की भी चिंता की जाए. समिति के सदस्यों को भी मास्क, थर्मल चेकिंग मशीन आदि की व्यवस्था होनी चाहिए.

मंत्री ने दिया आश्वासन
स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव व जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके राय से अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक जांच मशीन की उपलब्धता व जरूरतों के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है, डायलिसिस की सुविधा नहीं है. डिजिटल एक्स-रे मशीन में खराबी आ गई है. शिकायतों पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी अत्याधुनिक जांच मशीन और अन्य संसाधनों की डिमांड बनाकर भेजने के निर्देश दिए. मंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही डायलिसिस समेत सभी जांच सुविधाएं जिले स्तर पर मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details