महराजगंज: जिले के सोनौली और ठूठीबारी सीमा से 18 महीनें बाद शर्तों के साथ अपने निजी वाहनों से नेपाल जाने की अनुमति मिल गई है. साथ ही सीमा पर कोविड जांच का नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा. बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेपाल सरकार ने 22 मार्च 2020 को भारत सीमा से आवागमन पर पाबंदी लगाई थी. जिसके बाद से केवल मालवाहक वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा था. इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं से जुड़े लोगों को अनुमति के बाद आने-जाने दिया जा रहा था. जबकि पर्यटकों के आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई थी.
उच्च अधिकारियों का आदेश मिलने के बाद रविवार से सोनौली और ठूठीबारी सीमा से अपने निजी वाहन को लेकर अब कोई भी नेपाल जा सकता है. विश्व पर्यटन दिवस को लेकर 27 सितंबर को ही नेपाल ने अपनी सीमा को खोल दिया था, लेकिन एसएसबी का आदेश न मिलने का हवाला देकर वाहनों को नेपाल नहीं जाने दिया जा रहा था. एसएसबी का कहना था कि उनके पास कोई आदेश नहीं आया है. जिसके कारण नेपाल में निजी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी.
एसएसबी ने हटाई पाबंदी, 18 महीने बाद अब नेपाल जा सकेंगे निजी वाहन - महराजगंज खबर
महराजगंज जिले से सटे भारत-नेपाल के सोनौली और ठूठीबारी बॉर्डर पर एसएसबी द्वारा लगाई गई पाबंदी को उच्च अधिकारियों का आदेश मिलने के बाद रविवार से हटा दिया गया है. आज से निजी वाहनों को जाने की अनुमति दे दी गई है. जिसको लेकर के सीमा पर अब चाल - पहल बढ़ गई है.
एसएसबी ने हटाई पाबंदी