महराजगंज: जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कार्यभार संभालने के बाद जिले के सभी थानों का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया. जिसे लेकर के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं एसपी दूसरे दिन ही एक्शन में नजर आए. पुलिस चौकी पर मारपीट के मामले में जबरन समझौता कराने वाले चौकी इंचार्ज को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया.
मिठौरा क्षेत्र के सत्य प्रकाश के साथ 15 तारीख को मारपीट हुई थी. आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ सत्य प्रकाश के परिजनों को भी मारा पीटा था. इस मामले में शिकायत करने पर मिठौरा चौकी इंचार्ज ने जबरन सुलह समझौता करा दिया था. न्याय न मिलने पर पीड़ित सत्यप्रकाश अपनी बेटी व अन्य परिजनों के साथ नवागत पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के पास पहुंचे और प्रार्थना पत्र देकर पूरी बात बताई.