उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव के दौरान भारतीय नागरिकों को भारी मात्रा में न बेची जाए शराब, भारतीय अधिकारियों ने नेपाली अधिकारियों से की अपील - महराजगंज की खबर

महराजगंज में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता (Superintendent of Police Pradeep Gupta) ने नेपाली अधिकारियों से अनुरोध किया कि सीमावर्ती शराब की दुकानों को पीछे शिफ्ट करा दिया जाए. चुनावों के दौरान भारतीय नागरिकों को शराब की बिक्री बड़ी मात्रा में न करने की अपील भी की गई.

भारत-नेपाल के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक .
भारत-नेपाल के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक .

By

Published : Dec 12, 2021, 7:25 PM IST

महराजगंज :आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की. बैठक में चुनाव से जुड़े संवेदनशील मुद्दों जैसे अवैध शराब व ड्रग्स की तस्करी, जाली मुद्रा, अवैध हथियार, चेक पोस्ट व बैरियर संबंधी विभिन्न मुद्दों के साथ कैनेडियन मटर, मानव तस्करी और अपराधियों को सुरक्षित पनाह मिलने से रोकने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों पर चर्चा की गई.

विधानसभा चुनावों को सकुशल संपन्न कराने और सुरक्षा व्यवस्था संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श व दोनों पक्षों के बीच बेहतर समन्वय के लिए महराजगंज जिला प्रशासन, पुलिस व एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की. नेपाल सरकार के अधिकारियों के साथ एसएसबी कार्यालय नौतनवां में यह बैठक की गई.

जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को सकुशल संपन्न कराना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है. इसके लिए पूर्व की ही भांति नेपाल सरकार के अधिकारियों के सहयोग की अपेक्षा है.

कहा कि चुनावों को प्रभावित करने के लिए अवैध शराब का वितरण करने का प्रयास किया जाता है. इसलिए नेपाली पक्ष से अपेक्षा है कि वे अपनी तरफ से शराब की तस्करी रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. इसके लिए भारतीय पक्ष से सभी जरूरी सहयोग प्रदान किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त उन्होंने अपराधियों की आवाजाही, मानव तस्करी, अवैध हथियारों व अन्य वस्तुओं की तस्करी को रोकने के लिए बेहतर समन्वय तंत्र बनाने का सुझाव दिया. इसके लिए एक वाट्स एप ग्रुप बनाने का भी सुझाव जिलाधिकारी ने दिया जिसमें दोनों पक्षों के अधिकारी शामिल हों. उन्होंने निचले स्तर पर भी समन्वय हेतु नियमित वार्ता व मैकेनिज्म को विकसित करने पर जोर दिया.

इसे भी पढेःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकारियों की बैठक, जारी किए गए ये निर्देश

जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों द्वारा अपनी-अपनी तरफ के अपराधियों की सूची को नियमित तौर पर साझा करने का सुझाव दिया ताकि इनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके. अवैध ड्रग्स तस्करी व इनमें बच्चों को इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए एक समन्वित तंत्र पर जिलाधिकारी ने जोर दिया.

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने नेपाली अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि नेपाल की ओर से प्रत्येक मामले में हमेशा बहुत बढ़िया सहयोग मिलता रहा है. उन्होंने आगामी चुनावों के मद्देनजर नेपाली अधिकारियों से अनुरोध किया कि सीमावर्ती शराब की दुकानों को कुछ पीछे शिफ्ट करा दिया जाए. उन्हें स्पष्ट निर्देश दे दिया जाए कि चुनावों के दौरान भारतीय नागरिकों को शराब की बिक्री बड़ी मात्रा में न की जाए.

उन्होंने चुनावों के मद्देनजर बनने वाले चेकपोस्टों व बैरियरों की सूची नेपाली प्रशासन से साझा करने का आश्वासन दिया. साथ ही सीमा पर संयुक्त निगरानी पर जोर दिया ताकि अवांछित लोगों और वस्तुओं की आवाजाही को रोका जा सके. बैठक में भारत की ओर से उक्त दोनों अधिकारियों के अतिरिक्त एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नौतनवां, एसएसबी के अधिकारी सम्मिलित हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details