महराजगंज :आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की. बैठक में चुनाव से जुड़े संवेदनशील मुद्दों जैसे अवैध शराब व ड्रग्स की तस्करी, जाली मुद्रा, अवैध हथियार, चेक पोस्ट व बैरियर संबंधी विभिन्न मुद्दों के साथ कैनेडियन मटर, मानव तस्करी और अपराधियों को सुरक्षित पनाह मिलने से रोकने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों पर चर्चा की गई.
विधानसभा चुनावों को सकुशल संपन्न कराने और सुरक्षा व्यवस्था संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श व दोनों पक्षों के बीच बेहतर समन्वय के लिए महराजगंज जिला प्रशासन, पुलिस व एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की. नेपाल सरकार के अधिकारियों के साथ एसएसबी कार्यालय नौतनवां में यह बैठक की गई.
जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को सकुशल संपन्न कराना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है. इसके लिए पूर्व की ही भांति नेपाल सरकार के अधिकारियों के सहयोग की अपेक्षा है.
कहा कि चुनावों को प्रभावित करने के लिए अवैध शराब का वितरण करने का प्रयास किया जाता है. इसलिए नेपाली पक्ष से अपेक्षा है कि वे अपनी तरफ से शराब की तस्करी रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. इसके लिए भारतीय पक्ष से सभी जरूरी सहयोग प्रदान किया जाएगा.
इसके अतिरिक्त उन्होंने अपराधियों की आवाजाही, मानव तस्करी, अवैध हथियारों व अन्य वस्तुओं की तस्करी को रोकने के लिए बेहतर समन्वय तंत्र बनाने का सुझाव दिया. इसके लिए एक वाट्स एप ग्रुप बनाने का भी सुझाव जिलाधिकारी ने दिया जिसमें दोनों पक्षों के अधिकारी शामिल हों. उन्होंने निचले स्तर पर भी समन्वय हेतु नियमित वार्ता व मैकेनिज्म को विकसित करने पर जोर दिया.