महराजगंज:जिले के डिगही गांव में संपत्ति के लालच में बेटे ने सौतेली मां का गला दबाकर मौत के घाट उतारा दिया और थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.
आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
महराजगंज:जिले के डिगही गांव में संपत्ति के लालच में बेटे ने सौतेली मां का गला दबाकर मौत के घाट उतारा दिया और थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.
आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के डिगही गांव में प्रॉपर्टी के लालच में बेटे ने सौतेली मां की गला दबाकर हत्या कर दी और स्वयं थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस आरोपी के गांव पहुंची तो जांच में पता चला कि संपत्ति के बंटवारे को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
बंटवारे को लेकर सौतेली मां ने रखी थी शर्त
ग्रामसभा डिगही के रहने वाले सुनील सहानी और उसकी सौतेली मां रंभा के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ. मृतका रंभा देवी अपनी बेटी को जमीन देना चाहती थी. उन्हें डर था कि पूरी संपत्ति पर सुनील कब्जा कर लेगा. ऐसे में उसने बंटवारे को लेकर कुछ शर्तें रखी थीं, जिससे सुनील नाराज हो गया. इस दौरान गुस्से में आकर उसने अपनी सौतेली मां की गला दबाकर हत्या कर दी.
अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर यह हत्या हुई है. आरोपी सुनील सहानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.