उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: पुलिस ने किया खुलासा, बेटा ही निकला मां-बाप का कातिल - महराजगंज पुलिस

जिले के कोतवाली क्षेत्र के बरवा फहीम गांव में बीती 18 जून को हुई पति पत्नी का हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले दंपति के ही बड़े बेटे को गिरफ्तार किया है.

बेटा ही निकला मां-बाप का कातिल.

By

Published : Jun 26, 2019, 10:29 PM IST

महराजगंज: जिस बाप ने अंगुली पकड़कर बेटे को चलना सिखाया और जिस मां ने 9 महीने पेट में पाला हो वही बेटा मां बाप का हत्यारा निकल गया. जिले के कोतवाली क्षेत्र के बरवा फहीम गांव में बीते 18 जून को हुए पति पत्नी की हत्या का बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया. इस मामले में मृतक दंपति के बड़े बेटे को गिरफ्तार किया गया है.

बेटा ही निकला मां-बाप का कातिल.

क्या है मामला:

  • बरवा फहीम गांव में18 जून को पुलिस को बरवा फहीम गांव के राइस मिल में पति पत्नी की हत्या की खबर मिली थी.
  • हत्या के बाद से ही बड़ा बेटा फरार चल रहा था.
  • शक के आधार पर जब पुलिस बड़े बेटे सतीश को ढूंढने निकली तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
  • सतीश पहले नेपाल गया उसके बाद वह गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर भागते-भागते वह दिल्ली चला गया.
  • आरोपी मां-बाप का कातिल सतीश दरअसल नशेड़ी था, जिसकी वजह से उसकी मां बाप से अच्छी नहीं बनती थी.
  • 18 जून की तड़के फरसा से सतीश ने पहले बाप को मारा और शोर सुनकर मौके पर पहुंची मां को भी मार दिया.
  • पुलिस ने एक सप्ताह बाद इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे सतीश को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details