महराजगंज: जिस बाप ने अंगुली पकड़कर बेटे को चलना सिखाया और जिस मां ने 9 महीने पेट में पाला हो वही बेटा मां बाप का हत्यारा निकल गया. जिले के कोतवाली क्षेत्र के बरवा फहीम गांव में बीते 18 जून को हुए पति पत्नी की हत्या का बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया. इस मामले में मृतक दंपति के बड़े बेटे को गिरफ्तार किया गया है.
बेटा ही निकला मां-बाप का कातिल.