महराजगंज: कोरोना महामारी को लेकर सरकार और जिला प्रशासन लगतार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर प्रयासरत है. लेकिन शुक्रवार को कुछ लोग अस्पताल कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. अस्पताल के द्वार पर बैठे काउंसलर ने बताया कि ये लोग आरएसएस के कार्यकर्ता थे जो कि अस्पताल के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने आए थे.
महराजगंज: अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - महराजगंज ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के महराजगंज अस्पताल में कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गए आरएसएस के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए.
अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
दरअसल, आरएसएस के कार्यकर्ता अस्पताल कर्मचारियों का प्रोत्साहन करने को लेकर फूल बांटे, उसके बाद वहां फोटोशूट कराया. काउंसलर ने कहा कि उन लोगों के जेहन मे यह भी नहीं आया की जिले में कल रात ही एक पॉजिटिव मरीज पाया गया है, जिसे उसी अस्पताल में भर्ती किया गया है.