उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: लकड़ी तस्करों ने वन दारोगा को पुल से फेंका, मामला दर्ज - महराजगंज समाचार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में जंगलों से लकड़ी का तस्करी करने वाले तस्कर वन दरोगा ओंकार नाथ वरुण पर जानलेवा हमला कर दिया. तस्करों ने दरोगा से बहस करते हुए पुल से नीचे गहरे पानी मे फेंक दिया था.

वन दरोगा पर हुआ जानलेवा हमला
वन दरोगा पर हुआ जानलेवा हमला

By

Published : Mar 19, 2020, 5:27 PM IST

महराजगंज: जंगलों से लकड़ी तस्करी करने वाले तस्करों के हौसले बुलंद हैं. पिकअप पर लदी लकड़ी पकड़ने गए वन दरोगा पर तस्करों ने हमला कर दिया. तस्करों ने वन दरोगा को पुल से नीचे फेंक दिया. वहीं फायरिंग करते हुए तस्कर फरार हो गए. इस पूरे मामले में वन दरोगा ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

वन दरोगा पर हुआ जानलेवा हमला.


वन दरोगा पर की गई फायरिंग
महराजगंज जनपद में अधिकांश वन क्षेत्र गोरखपुर वन क्षेत्र में पड़ता है. वन क्षेत्र के सुरपार बीट के वन दरोगा ओंकार नाथ वरुण को जंगल मे पिकअप से लकड़ी काटकर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर वह अपने क्षेत्र के पवाह नाले में पहुंचे और उनके साथ के हमराही पीछे रह गए. इस दौरान पिकप पर सवार वन तस्करों ने दरोगा से बहस करते हुए उन्हें पुल से नीचे गहरे पानी मे फेंक दिया. वन दरोगा का आरोप है कि वन तस्कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस दो घण्टे बाद पहुंची. वहीं पुलिस ने अभी तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें:-रायबरेलीः कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने के बाद तस्कर लकड़ी लेकर फरार हो गए. वन दरोगा पुरंदरपुर पुलिस के मुकदमा दर्ज कराने गए है. फरेंदा सीओ ने इस घटना के बारे में जानकारी दी. उनका कहना रहा कि मुकदमा तहरीर मिलने दर्ज होगा. फायरिंग की बात जांच में नहीं आ सकी है.
-अशोक मिश्र, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details