महराजगंज: जंगलों से लकड़ी तस्करी करने वाले तस्करों के हौसले बुलंद हैं. पिकअप पर लदी लकड़ी पकड़ने गए वन दरोगा पर तस्करों ने हमला कर दिया. तस्करों ने वन दरोगा को पुल से नीचे फेंक दिया. वहीं फायरिंग करते हुए तस्कर फरार हो गए. इस पूरे मामले में वन दरोगा ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
वन दरोगा पर की गई फायरिंग
महराजगंज जनपद में अधिकांश वन क्षेत्र गोरखपुर वन क्षेत्र में पड़ता है. वन क्षेत्र के सुरपार बीट के वन दरोगा ओंकार नाथ वरुण को जंगल मे पिकअप से लकड़ी काटकर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर वह अपने क्षेत्र के पवाह नाले में पहुंचे और उनके साथ के हमराही पीछे रह गए. इस दौरान पिकप पर सवार वन तस्करों ने दरोगा से बहस करते हुए उन्हें पुल से नीचे गहरे पानी मे फेंक दिया. वन दरोगा का आरोप है कि वन तस्कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस दो घण्टे बाद पहुंची. वहीं पुलिस ने अभी तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है.