उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: सोनौली सीमा पर 45 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

यूपी के महराजगंज जिले में पुलिस और एसएसबी टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. भारत-नेपाल सीमा पर एक संदिग्ध युवक के पास से 45 लाख रुपये की अफीम बरामद की गयी है.

सोनौली बॉर्डर पर पकड़ी गई 45 लाख की अफीम
सोनौली बॉर्डर पर पकड़ी गई 45 लाख की अफीम

By

Published : Jul 8, 2020, 3:32 AM IST

महराजगंज:जिले में पुलिस और एसएसबी टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से घेराबन्दी करके एक युवक के पास से 45 लाख रुपये की अफीम बरामद की है. गिरफ्तार युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

महराजगंज भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर सोमवार को देर शाम एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबन्दी कर एक युवक को 45 लाख रुपये की अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया.

घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया संदिग्ध
सोमवार को सोनौली पुलिस को देर शाम सूचना मिली की एक तस्कर अफीम की एक बड़ी खेप को लेकर भारत से नेपाल जा रहा है. सूचना पर सोनौली पुलिस और सरहद पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्याम काट के श्मशान घाट के पास सरहद से सटे नेपाल में प्रवेश करने से पहले ही संदिग्ध को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.

885 ग्राम अफीम बरामद
गिरफ्तार युवक के पास से तलाशी के दौरान 885 ग्राम अफीम बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम गंगा सागर पुत्र साधु शरण गुप्ता निवासी शीशगढ़ थाना बरगदवा बताया है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने उसे मंगलवार को जेल भेज दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया
अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि मादक पदार्थ अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. बरामद अफीम की अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details